मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को फोन टैपिंग मामले में सीबीआई गिरफ्तार कर लिया है. पहले उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था और वे न्यायिक हिरासत में थे. ईडी द्वारा संजय पांडे को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( national stock exchange) की कथित अवैध फोन टैपिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
Read more : Mumbai- मुंबई में 40 साल पुराने चार मंजिला इमारत के ढहने से हुआ बड़ा हादसा, 15 लोग मलबे में
दरअसल, पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को दिल्ली की एक अदालत ने चार दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट ने कहा कि सीबीआई के पास जांच आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण और मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ( sanjay pandey) खिलाफ 14 जुलाई को पीएमएल के तहत मामला दर्ज किया था।
मामले में सीबीआई( CBI) मार चुकी है छापा
मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया था. पहले सीबीआई ने सीबीआई के मुंबई स्थित मुख्यालय में पांडे का बयान दर्ज किया था. पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया था। इसके बाद सीबीआई ने मामले के सिलसिले में मुंबई, पुणे और देश के कई अन्य हिस्सों में भी छापेमारी की थी।