गरियाबंद :- आवेदक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है थाना मैनपुर में गुम इंसान दर्ज कर जांच के दौरान परिजनों ने बतलाया पिड़िता नाबालिग होने पर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का संदेह व्यक्त करने पर व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन पर उक्त अज्ञात आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना मैनपूर में अपराध दर्ज किया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के निर्देशन में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर विवेचना दौरान नाबालिक अपहृता का लोकेशन जिला जांजगीर चांपा पाए जाने से थाने से सहायक उपनिरीक्षक छविलाल टांडेकर एवं महिला प्रधान आरक्षक माधुरी यादव एवं अन्य कर्मचारी के साथ रवाना हुआ जहां आरोपी द्वारा अपहृता को ग्राम दर्रीपार नैला जिला जॉजगीर चाम्पा में रतन सुर्यवंशी के घर किराये के मकान में रहना पाया गया। जिसे आरोपी बंशी राम ध्रुव पिता कोमल ध्रुव उम्र 28 साल साकिन पथरी थाना मैनपुर जिला गरियाबंद के कब्जे से बरामद किया गया है। अपहृता से मामले के संबंध में पुछने पर उसने बताया की बंशी राम ध्रुव के साथ परिचय होने के बाद बंशी राम ध्रुव उसके साथ प्यार करता हूँ कहकर तुम्हारे साथ शादी करूंगा कहकर बहला फुसलाकर दिनांक 10.07.2022 को अपने साथ भगा कर ले जाकर ग्राम दर्रीपार नैला जिला जांजगीर-चाम्पा में रतन सुर्यवंशी के किराये के मकान में रखा था यहाँ उसे पत्नि कि तरह रखकर शादी का प्रलोभन देकर उसे नबालिक जानते हुए भी कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी बंशी राम ध्रुव को दिनांक 23.09.2022 गिरफ्तारी ज्युडिसयल रिमाण्ड भेजा गया।
उक्त अपहृता को घटनास्थल से बरामद करने में सहायक उपनिरीक्षक छबीलाल टांडेकर, महिला प्रधान आरक्षक माधुरी यादव, आरक्षक रविकांत ठाकुर,रतन लाल बंजारे की भूमिका सराहनीय रही