गरियाबंद – नगर में नवरात्रि को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विभिन्न स्थलों में पंडाल निर्माण का कार्य जारी है। मंदिरों में भी साज सज्जा का कार्य पूर्णतः पर है। इसके पहले शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण किया और साफ सफाई व्यवस्था और सुविधाओ का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पालिका की टीम भी मौजूद थी। सबसे पहले नगर पालिका अध्यक्ष मेमन ने गांधी मैदान के सार्वजनिक दुर्गा पांडाल का निरीक्षण किया।
नगर वासीयो के लिए विशेष तैयारी गांधी मैदान में होगा भव्य गरबा का आयोजन
नपा अध्यक्ष ने कहा नवरात्र में बड़े शहरों की तरह गांधी मैदान में भव्य गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है, यहां उन्होंने सफाई व्यवस्था, पर्याप्त लाइटिंग के साथ मैदान समतलीकरण के निर्देश दिए। गरबा नृत्य स्थल में के तैयारी का भी जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने दुर्गा मंदिर और शीतला मंदिर पहुंच यहां के भी व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंदिर में पर्याप्त सफाई के लिए पालिका के टीम को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समिति से मिले सुझावों को भी ध्यान से सुना और तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सीएमओ हितेंद्र यादव, इंजी अश्वनी वर्मा, केशनाथ साहू, लेखपाल दुष्यंत साहू, पुरषोत्तम चंद्राकार, नीलू निर्मलकर, आकाश तिवारी, भूपेंद्र कश्यप सहित पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित थें।