शास्त्रों में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है जिसका हमारा जीवन ( life)से संबंध होता है। उन बातों को अनुसार काम करने से हमारे घर की सुख शांति और समृद्धि के लिए जरूरी होता है. जैसे घर के बड़े हमेशा कहते है कि शाम के समय नाखून नहीं काटने चाहिए, खाने में अगर बाल जाए तो खाने को छोड़ देना चाहिए।
Read more : Vastu Tips : एक छोटी सी लौंग बदल देगी आपकी जिंदगी, जानें चमत्कारिक उपाय
शास्त्रों( shastro) की मानें तो दिन के पहले चार पहर में झाड़ू लगाने का सही समय होता है. रात के समय झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि शाम को घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसा कहा जाता है कि शाम को घर में झाड़ू लगाने से कूड़ा बाहर करने का मतलब लक्ष्मी ( maa lakhsmi को घर से बाहर निकालना होता है.।
शाम को झाड़ू लगाने से क्यों रुठ हैं मां लक्ष्मी
ऐसी मान्यता है कि शाम या रात होने के बाद झाड़ू और पोछा लगाने से लक्ष्मी घर से रुठ कर चली जाती हैं. रात में झाडू लगाने से घर में नेगेटिविटी फैलती( negativity) है और धन की देवी मां लक्ष्मी गुस्सा हो जाती हैं।