गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने शहर के मुख्य चौक चौराहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने का निर्णय लिया है। अब गरियाबंद थाना क्षेत्र में सीसीटीवी आउटडोर सीसीटीवी कैमरे लगने का काम शुरु हो गया है ।
चिन्हित अपराधों के सबूत और फुटेज के लिए कैमरे बेहतर साबित होंगे। जे आर ठाकुर
अपने अनुभव के आधार पर व् आपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के चौक चौराहों को आधुनिक तकनीक का उपयोग अपराधों और आपराधियों के गतिविधियों पर अपनी चौकस निगाहें रखने के लिए अब हो गया मुस्तैद अब तीसरी नज़र भी अपराधियों पर रखेगी निगाह इस संबद्ध में पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बतलाया की गरियाबंद नगर अपने आप में बहु शांत है , किंतु बाहरी लोग यहाँ पर आ कर चोरी ठग पाक़िट् मारी जैसे गतिविधियों को हाट बजार और भीड़ भाड़ वाली इलाको में वारदात को अंजाम दे कर फ़रार हो जाते है जिसको ले कर कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग पाता है और ना ही उक्त व्यक्ति का पता भी नई लग पाता है किंतु नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सोच जिसमें छोटी बड़ी चोरियों को भी गंभीरता से लेते हुए, शहर में चिन्हित जगह पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कैमरा लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसकी चारों ओर शहर में प्रशंसा हो रही है ,
गरियाबंद पुराने एसपी आफिस से होंगे ऑपरेट
पुराने एसपी आफिस के ऊपरी तल पर सीसीटीवी कैमरों का ऑपरेटिंग सिस्टम लगेगा। तकनीकि कर्मचारी शहर के सभी कैमरों की गतिविधि की कैमरों के माध्यम से वाच करेगा। शहर के किसी भी क्षेत्र में लूट, चोरी, डकैती, बलवा, झगड़े की स्थिति कैमरे में कैद होगी। अपराध किसने और कैसे घटित किया यह सारी गतिविधि भी कैमरे में कैद होगी। पुलिस को अपराधी तक पहुंचने कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। अशांति फैलाने वाले बच नहीं पाएंगे: धरना आंदोलन की आड़ में कानून व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्व अब बच नहीं पाएंगे। उग्रता करने बिना वजह पत्थर बाजी करने वाले कैमरे की जद में रहेंगे। वे कानून हाथ में लेते है तो पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने में कोई कोताही, किसी का दबाव नहीं होगा। क्योंकि कैमरा फुटेज सब बयान कर देंगे किसी की गवाही, बयानबाजी का इंतजार नहीं रहेगा।
इन स्थानों पर लगेंगे कैमरे
शहर के करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रमुख रूप से तिरंगा चौक बस स्टेन टोल नाके के आगे, सुभाष चौक,शुक्रवार बाजार, मेन रोड कलेक्ट्रेट परिसर सहित शहर के प्रमुख बाजारों में कैमरे लगाए जाएंगे। मेन रोड परलगा कैमरा ऊंचाई पर रहेगा जो दूर तक के वाहन, आदमी कैच कर सके वहीं एक कैमरे नीचे रहेगा जो वाहन की नंबर प्लेट कैच कर सके।