बेमेतरा । महंगाई के दौर में नौकरी ढूंढना समुंद्र से मोती लाने से भी ज्यादा जटिल हो गया है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति आपसे नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ले तो कोई बेरोजगार युवा जीते जी मर जाए। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से निकल कर सामने आया है। यहां आरोपी ने दो युवकों को नौकरी दिलाने का लालच देकर 18 लाख रुपए ऐठ लिए।
मामला बेमेतरा के सिटी कोतवाला थाना क्षेत्र का है। गोपीनाथ कार्के नाम के शख्स ने अपने आप को मंत्री अमरजीत भगत का पीए बताया और सुदर्शन साहू कस्तूरी पटेल नाम के दो युवा से 18 लाख रुपए ऐठ लिए। आरोपी ने आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने का वादा किया था। लेकिन सारे पैसे लेने के बाद जब ठग ने उन्हें नौकरी नहीं दिलाई तो वे थाने पहुंच गए और गोपीनाथ कार्के के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलुओं को जांच रही है।