बेमेतरा । जिले में आज भृत्य के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा( exam) के लिए पूरे जिले में 10 केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में 3603 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा( exam)का आयोजन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग( cgpsc) द्वारा किया गया है। परीक्षा के संबंध में पूरी तैयारियां टाइट है। सीजी पीएससी ने भृत्य के कुल 91 पदों पर भर्ती निकाली है। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा 12 से 2 बजे तक आयोजित की गई है।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ( helpline number)
सीसीटीवी एवं पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग को भी सचेत किया है। आयोग ने वेबसाइट पर प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिया था। यदि किसी तरह की दिक्कत होती है तो वेबसाइट पर दिए गए नियमों का अवलोकन करने कहा गया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इसके अलावा बैग, पर्स या कोई अन्य समान परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित होगा