राजधानी के विधानसभा इलाके में स्थित शिमर्स क्लब पर देर रात आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कार्यवाही की है। इस दौरान नियत समय के बाद भी क्लब में खुलेआम शराब परोसती पाई गई। जहां आबकारी अमले ने क्लब को तत्काल बंद करवा दिया। आपको बता दें कि सिमर्स क्लब की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों तक लंबे अरसे से पहुंच रही थी।
क्लब में देर रात तक लाउडस्पीकर बजाए जाने के साथ ही नियत समय के बाद भी खुलेआम शराब परोसने की शिकायत आबकारी विभाग को मिल रही थी। जिसके बाद शनिवार देर रात आबकारी उपनिरीक्षक नीलम किरण सिंह ने अपकारी और पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंची और क्लब को बंद कराते हुए संचालकों को जमकर फटकार लगाई।
उपनिरीक्षक नीलम ने क्लब की दोबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। बता दे बता दे क्लब में वाहन खड़े करने की पूरी व्यवस्था नही होने के कारण लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़े कर के चले जाते है। जिससे सड़क भी जाम हो जाता है।