Mann Ki Baat LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित कर रहे हैं। यह मन की बात का 93वां संस्करण है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत चीता प्रोजेक्ट से की। पीएम ने बताया कि यह प्रोजेक्ट भारत का प्रकृति प्रेम दर्शाता है।
PM Shri @narendramodi's #MannKiBaat with the nation. https://t.co/N2yMHIBrO3
— BJP (@BJP4India) September 25, 2022
पीएम ने बताया कि लोग पूछ रहे हैं कि हमें चीते देखने का मौका कब मिलेगा? एक टॉस्क फोर्स बनाई गई है, जो इन चीतों पर नजर रख रही है। जब ये चीजे हमारे माहौल में रच-बस जाएंगे, तब आम लोगों को इन्हें देखने का अवसर दिया जाएगा। पीएम मोदी ने चीता प्रोजेक्ट पर एक प्रतिस्पर्धा का ऐलान भी किया। लोगों को यह बताना है कि इन प्रोजेक्ट को क्या नाम दिया जाए? साथ ही लोगों से पूछा कि इन चाजों का क्या नाम रखा जा सकता है? पुरस्कार जितने वालों को चीजें दिखने को पहला मौका मिलेगा।