राजस्थान( rajasthan ) में मुख्यमंत्री ( chief minister) की चर्चा के बीच कांग्रेस ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी( sonia gandhi) ने इस बैठक के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्य के प्रभारी महासचिव अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाकर भेजने की घोषणा है।
Read more : Rajasthan : सीकर में खाटूश्यामजी मासिक मेले में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, कई घायल
जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर होने जा रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले दिल्ली में शनिवार ( saturday)को राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान राजस्थान की मौजूदा स्थिति और नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन किया गया। इसी बैठक में आलाकमान ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को भी माकन के साथ राजस्थान भेजने का फैसला लिया।
पायलट की जगह अपने किसी विश्वासपात्र को यह पद सौंपने के पक्ष में
माना जा रहा है वह पायलट की जगह अपने किसी विश्वासपात्र को यह पद सौंपने के पक्ष में हैं। विधायकों में अब भी गहलोत समर्थकों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में पायलट को कमान सिर्फ तभी मिल सकती है जब आलाकमान उनके पक्ष में हो।