हमारे आसपास कई तरह की खतरनाक बीमारियां( diseases) और वायरस( virus) मौजूद हैं। जो पलक झपकते ही आपको अपनी चपेट में ले सकते हैं और फिर आप बहुत ज्यादा बीमार तक पड़ सकते हैं। ऐसे में अस्पताल( hospital) में इलाज करवाने से लेकर महंगी दवाओं के बिल तक को हर कोई चुकाने में सक्षम नहीं होता है, और इसी बात को सरकार ने ध्यान देते हुए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की। वहीं, अब इस योजना का नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ कर दिया गया है।
Read more : INTERESTING NEWS : पेट्रोल पम्प कर्मचारी की लापरवाही, स्कूटी में भर दिया 55 हजार का पेट्रोल !
इसमें कार्डधारक अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस कार्ड को बनवाने की सोच रहे हैं, तो इससे पहले जरूरी हो जाता है कि आप अपनी पात्रता की जांच करें क्योंकि इसी से पता चल पाएगा कि आप कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं।
पात्रता की जांच करें,
आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले जरूरी है कि आप अपनी पात्रता की जांच करें, जिसके लिए आपको पहले इसके पोर्टल https://pmjay.gov.in/ पर जाना होता है।
Am I Eligible’ के विकल्प( choice) को चुनना होता है
इसके बाद आपको वेबसाइट पर दिए हुए Am I Eligible’ के विकल्प को चुनना होता है। अब आपको अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी के द्वारा सत्यापित करवाना है।
अपना राज्य( state) चुन लेना है
फिर यहां पर दो ऑप्शन होंगे। जहां पर आपको पहले वाले में अपना राज्य चुन लेना है।
राशन कार्ड नंबर( card number) आदि से सर्च करना
जबकि दूसरे वाले विकल्प में आपको अपना मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर आदि से सर्च करना है। ऐसा करते ही आपको पता चल जाएगा कि आप कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं।