JAGDALPUR :- बस्तर दशहरा में नगर निगम के तैयारियों के संबंध में महापौर सफीरा साहू व आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने दशहरा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
विश्व विख्यात बस्तर दशहरा जो आज से प्रारंभ हो रहा है जिस पर नगर निगम प्रशासन के द्वारा साफ सफाई ,समुचित पेयजल व्यवस्था ,विद्युत व्यवस्था व अन्य तैयारियों के लिए महापौर सफीरा साहू ने संबंधित अधिकारियों को बस्तर दशहरा पर सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया ।
महापौर ने कहा विश्व विख्यात बस्तर दशहरा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु , पर्यटक ,व ग्रामीण जनमानस दशहरा देखने पहुंचती है ,साथ ही दशहरा पर प्रतिदिन पूजा पाठ ,रथ परिक्रमा ,
मावली परधाव,निशा जात्रा ,व अन्य पूजा अर्चना होती है ,जिस पर नगर निगम प्रशासन के स्वच्छता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का दंतेश्वरी मंदिर के सामने ,नगर गुड़ी के पास ,निशाजात्रा मंदिर ,
काछनगुडी मंदिर ,जिया डेरा ,व अन्य सभी मंदिरों व आसपास नियमित रूप से साफ सफाई करने के साथ ही डोर टू डोर वाहन ,स्वच्छता दीदियों ,व अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए ड्यूटी लगाई गई है ,
यह कर्मचारी सुबह के अलावा शाम को दशहरा पर्व के दौरान प्रतिदिन नियमित रूप से साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे । महापौर ने बताया पेयजल की व्यवस्था व विद्युत की व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है ।
वही आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बस्तर दशहरा की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी ,पीएचई विभाग ,व निगम विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं