गरियाबंद। CG NEWS : आदिवासी विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत भैरा के जंगल के जमीन को वर्तमान जनपद सदस्य अशोक पटेल के द्वारा वन विभाग द्वारा बनाई गई सिमा को तोड़कर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करते हुए वहां पर दो मंजिला मकान खड़ा कर दिया है, इतना ही नहीं वह अपने मकान के साथ वहां पर हजारों की क्षमता की पोल्ट्री फार्म खोलकर व्यवसाय भी कर रहा है, साथ ही पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गंदगी का निपटान भी वह जंगल के अंदर ही कर रहा है, वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की सूचना होने के बाद भी उसके रसूख को देखते हुए अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
मजेदार बात यह है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा वन भूमि पर अवैध कब्जा करते हुवे घर व पोल्ट्री फार्म बनाया गया है जिसमे अवैध कब्जा की जानकारी होते हुवे भी सारे नियम कानून को ताक में रखकर विद्युत विभाग के द्वारा उक्त व्यक्ति के पोल्ट्री फार्म व घर मे विद्युत सप्लाई की जा रही है, व मीटर लगाया गया है, उसके घर तक करीब गांव से 3 किमी दूर विद्युत पोल पहुंचाया गया है व ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है, मामले की जानकारी होने पर विद्युत विभाग अब आनन फानन में उसके घर की बिजली को काटकर अपनी खानापूर्ति कर रहा है।
आपको बता दे कि अशोक पटेल जोकि क्षेत्र के जनपद सदस्य भी है वे अपने रसूख का उपयोग करते हुवे वन भूमि पर अवैध रूप से लाखो रुपये की लागत से मकान व पोल्ट्री फार्म के साथ ही सैकड़ो एकड़ जमीन को घेरकर उसमें खेती का कार्य कर रहे है, ऐसा नही है कि विभाग के लोगो को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन रसूखदार व्यक्ति के द्वारा कब्जा करने के कारण अधिकारियों के कब्जा छुड़वाने में पसीने छूट रहे है, अब देखना यह होगा कि गरीब के घरों में तुरंत कार्यवाही करने वाली वन विभाग कब जनपद सदस्य के मकान व पोल्ट्रीफार्म पर बुलडोजर चलवाती है।
फिलहाल गरियाबंद के वन मण्डलाधिकारी (डीएफओ) मयंक अग्रवाल का कहना है कि सूचना मिलने पर जांच की गयी जांच के बाद धारा 80 के तहत नोटिस दिया गया है, जिसमे अशोक पटेल के द्वारा राजस्व व वन विभाग दोनो से संयुक्त सीमांकन कराने की मांग की गयी है, जल्द ही सीमांकन कराकर विधिवत कार्यवाही की जायेगी।