ट्रेन( train) में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी इस त्योहारी सीजन (Festive Season) में ट्रेन से अपने घर जाने का प्लान बना रहे है तो अब आपको इंडियन रेल में फ्री में सफर (Free Travel in Train) कर सकते हैं।
Read more : TRAIN ALERT : छत्तीसगढ़ की 36 ट्रेनें फिर कैसिंल, इनमें मेमू-डेमू के साथ एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल
बता दे रेलवे ( railway)की ओर से सभी वर्ग और हर तरह के लोगों के लिए अलग-अलग सुविधाएं दी जाती हैं, जिसका फायदा आप ले सकते हैं।
स्लीपर क्लास की टिकट में 50 फीसदी( sleeper class)
रेलवे की ओर से लड़कियों को ग्रेजुएशन तक MST से सेकंड क्लास में फ्री में सफर करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा अगर लड़कों की बात करें तो 12वीं क्लास तक इन लोगों को भी एमएसटी के जरिए सेकेंड क्लास में फ्री यात्रा करने की परमिशन है। इंटरव्यू( interview) देने जा रहे बेरोजगार युवाओं को स्लीपर क्लास की टिकट में 50 फीसदी और सेकंड क्लास की टिकट में 100 फीसदी की छूट मिलती है।
मिलता है टिकट पर डिस्काउंट
रेलवे की ओर से टिकट पर कई तरह की छूट दी जाती है. वहीं, कई लोगों को तो फ्री में सफर करने की भी सुविधा मिलती है. IRCTC की ओर से ट्रेन में काफी डिस्काउंट (Train Ticket Discount) मिलता है।बेरोजगार युवाओं की टिकट पर 50 से 100 फीसदी तक का डिस्काउंट रहता है।