रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर में आज यानी सोमवार 26 सिंतबर से सिटी बसें फिर से शुरू हो रहा है। यहां बड़ी बात ये है कि नवरात्रि के पहले दिन महिलाओं के लिए बड़ी सौगात है। आज सिटी बस में सफर करने वाली महिलाओं के लिए टिकट फ्री रहेगा। यानी नवरात्रि के पहले दिन मुफ्त में सफर कर सकेंगी।
बताया जाता है कि पहले चरण में 15 बसें शुरू की जाएंगी। दूसरे चरण में दो दिन बाद 30 और सिटी बसें चलेंगी। कुल तीन चरणों मे सभी बसें चलाई जाएंगी। शहर में जल्द ही 6 इलेक्ट्रिक बसें भी चलेगी। बता दें कि कोरोना काल के बाद से शहर में सिटी बसें बदं कर दी गई थी।
क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी चलेगी बस
रायपुर की सिटी बसों को रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए ऑपरेट किया जाएगा। क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर तक भी सिटी बस चलाने पर योजना नगर निगम बना रहा है । इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम तक भी बसें चलाई जाएंगी । हालांकि नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से रायपुर शहर से स्टेडियम तक बीआरटीएस बस चलाने का ऐलान पहले ही हो चुका है।
बसों का रूट और नंबर
- रायपुर रेलवे स्टेशन से भान्सोज- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, RITEE कॉलेज, नवागांव, गोढ़ी- 3508, 3509
- रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरासी खेड़ी मंदिर हसौद, कुरूद, बहनाकाड़ी, चंदखुरी- 3528, 3530, 3531, 3539
- रेलवे स्टेशन से उरला- 3525, 3526, 3533
- राज टॉकीज से खेरखूंट – फाफाडीह, भनपुरी चौक, रावणभाटा, धनेली सिलतरा, चरोदा, धरसीवा, पंढरभट्टा. 3549, 3554, 3557
- एयरपोर्ट से दुर्ग- पचपेड़ी नाका, भाटागांव, टाटीबंध, कुम्हारी, भिलाई 3, पावर हाउस- 180, 181, 182, 183, 184, 185
- रेलवे स्टेशन से खरोरा- फाफाडीह, पंडरी, सड्डू, विधानसभा, सारागांव, एमिटी- 3511, 3512, 3513, 3514, 3556, 0320, 0329
- रेलवे स्टेशन से सिलयारी- 3518, 3520
- रेलवे स्टेशन से भाटा गांव- 3550, 3548
लोगों को मिलेगी यह सुविधा
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सिटी बस चलने से लोगों को कम दर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। आज अगर रायपुर रेलवे स्टेशन में बाहर से कोई शख्स आता है तो उसे भाटागांव बस स्टैंड जाने में 200 से 250 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। शहर में ऑटो चालकों की मनमानी भी बढ़ रही थी। सिटी बस शुरू हो जाने से भाटागांव बस स्टैंड तक सिर्फ 40 से 50 रुपए में पहुंचा जा सकता है । इसके अलावा अन्य जगहों पर सिटी बस के जरिए पहुंचने में लोगों को सुविधा मिलेगी।