बलौदाबाजार। CG NEWS : जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम पंचायत खर्वे में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां गांव में रहने वाले पंच श्यामसुंदर जायसवाल ने पंचायत खर्वे से RTI के तहत 2021 में 15 वित्त से कराए गए कार्यो की जानकारी मांगा था। जानकारी मिलने के बाद फर्जी बील लगाकर पैसो की बंदरबांट करने का खुलासा हुआ, वही सुंदर जायसवाल ने कलेक्टर और एसडीएम के पास शिकायत किया था।
शिकायत के बाद जांच में पहुंचे अधिकारियों के समक्ष श्यामसुंदर जायसवाल बयान दिया और सुंदर जायसवाल के बताए गए जगहों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत खर्वे के गौठान में 40 ट्रैक्टर मुरुम की फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण किया गया है, जबकि 10 ट्रैक्टर मुरुम ही गौठान में गिराया गया है। कचरा सफाई काम मे 16 ट्रैक्टर का काम हुआ है जबकि सरपंच सचिव ने 48 ट्रैक्टर का फर्जी बिल लगाकर 15 वित्त की राशि को बंदरबांट किया है जो कि जांच में आये अधिकारियों निरीक्षण के दौरान पाया गया है। ग्राम पंचायत खर्वे में सरपंच छततु राम साहू और सचिव चैतराम टंडन ने पंचायत की लाखो रुपया का गमन किया गया है अभी केवल 15 वित्त की राशि का गमन के खुलासा हुआ है। आगे जांच किया जाय तो कई वर्षों में फर्जी बिल लगाकर राशि गमन का मामला सामने आएगा।
वही सरपंच छततु राम साहू ने बताया कि भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। सब कार्य स्टेमेन्ट के आधार पर हुआ है, मूल्यांकन सत्यापन हुआ है जहां जहां शिकायत हुआ है वहां सब कार्य हुआ है। वही सचिव चैतराम टंडन ने काम होने का हावला दे दिया। वही सीईओ हिमांशु वर्मा ने बताया कि जांच में हमारे यहाँ के अधिकारी गए हुए थे। जांच के समय थोड़ी विवाद की स्थिति बनी हुई थी, रिपोर्ट सबमिट नही किया है, आज रिपोर्ट सबमिट करेंगे उसके बाद बताऊंगा।