जगदलपुर:-एनएच 30 जुगानी के पास हुए सड़क हादसे में जहां एम्स हॉस्पिटल के 14 स्टाफ घायल हो गए थे, वही घटना में असिस्टेंट नर्सिंग इंचार्च की मौत हो गई, घायलों को जहां बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया है, वही घटना में मृतक के शव को अबतक निकाला नही जा पाया है, मामले के बारें में जानकारी देते हुए घायलों ने बताया कि रात करीब 1 बजे के लगभग निजी वाहन जिसमे चालक राजेश के द्वारा एम्स हॉस्पिटल के स्टाफ बाल वेंकटेश, मारिया, पारू, शिल्पा, राहुल, श्रीलक्ष्मी, थॉमस, रिषणा, अनिता देवी, रोहिणी, अभिषेक, एलिना, सूर्या व सुमेश सी को लेकर जगदलपुर चित्रकोट जलप्रपात के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों को देखने के लिए निकले हुए थे, सुबह करीब 5 बजे के लगभग चालक राजेश को जैसे ही झपकी आई, वे एनएच 30 भानपुरी के जुगानी के पास एक पुल को ठोकते हुए पुल से नीचे जा गिरी, घटना की जानकारी लगते ही भानपुरी पुलिस 108 की एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहले भानपुरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि मृतक के शव को निकालने के लिए पुलिस को क्रेन बुलवाना पड़ा, जहां ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया, वाहन को भानपुरी थाना लाया गया है, जबकि शव को पीएम के लिए भानपुरी के अस्पताल ले जाया गया है, वही भानपुरी थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक के पर्स में मिले पेन कार्ड में नाम सुमेश सी अंकित है, फिलहाल मार्ग को खोल दिया गया है, वही घायलों को लेने के लिए एम्स हॉस्पिटल से 2 एम्बुलेंस भी निकल चुकी है, जो सभी घायलों को लेकर रायपुर रवाना हो जाएगी,