रायपुर। World Tourism Day : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों को पर्यटन से जुड़ा प्रशिक्षण देने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ के युवा जब पर्यटन के प्रति जागरूक होंगे तो प्रदेश के पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। वहीँ विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन को तेजी से बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री की उपस्थिति में यह एमओयू साइन किया गया है। एमओयू के अंतर्गत IRCTC अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थानों का प्रचार- प्रसार करेगा जिससे भारत के सभी राज्यों के पर्यटक छत्तीसगढ़ की तरफ आकर्षित होंगे
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित रीथिंक छत्तीसगढ़ टूरिज्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यअतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए, इस मौके पर सम्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ का नाम लेते ही लोगों के जहन में सिर्फ खनिज संसाधन और नक्सलियों का ख्याल आता था। लंबे समय तक छत्तीसगढ़ का पर्यटन उपेक्षित रहा और नया राज्य बनने के बाद भी पूरा ध्यान सिर्फ नक्सल समस्या पर ही था। मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है जिसकी गैर मौजूदगी में रामायण जैसी पौराणिक कथा भी अधूरी रह जाएगी।
पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना संकट होने के बाद भी छत्तीसगढ़ में ट्राइबल टूरिज्म सर्किट तैयार किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राम वन गमन परिपथ पर भी काम शुरू हुआ। अब उन्होंने संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से मिले सुझाव को स्वीकार किया है। इसमें प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा को भी पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा। वही पर्यटन विभाग के एमडी ताम्रध्वज साहू ने कहा की इस आयोजन के जरिए छत्तीसगढ़ के पर्यटन को हर तरह से विकसित किए जाने पर चर्चा