भाटापारा।CG NEWS : बिलासपुर के बी.सी.सी. नेटवर्क के डायरेक्टर राजेश बंछोर के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मामला भाटापारा थाने में दर्ज किया गया था। जिसके बाद आरोपी राजेश बंछोर फरार चल रहा था। मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर भाटापारा पुलिस ने बिलासपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश ने नेटवर्क लगाने के नाम पर 3 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी की थी। भाटापारा थाने में प्रार्थी ग्रैंड विजन के ऑपरेटर आलोक चौरिया ने धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार जेल भेज दिया गया है।
जाने पूरा मामला
नया गंज वार्ड भाटापारा के रहने वाले ग्रैंड विज़न के ऑपरेटर आलोक चौरिया ने बी.सी.सी नेटवर्क के प्रोपराइटर/डायरेक्टर राजेश बंछोर से कंपनी का नेटवर्क दिए जाने के नाम पर 21 जनवरी 2021 को आर.टी.जी.एस. के माध्यम से बी.सी.सी के नेटवर्क खाते में उज्जवल इस्माल फायनेंन्स बिलासपुर के खाते से 3 लाख 90 हजार रुपये एडवांस के रूप में ट्रांसफर किया था। राशि ट्रांसफर हो जाने के बाद भी जब नेटवर्क नही मिला तो आलोक ने राजेश बंछोर को फोन किया, तब राजेश ने 6 माह के भीतर नेटवर्क लगाने का वादा किया और 46 चैनल का छोटा मिनी हैडन दे दिया। मामले को 1 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी उसे नेटवर्क प्रदान नही किया गया । इतना ही नहीं आलोक चौरिया द्वारा पैसे वापस मांगने पर उन्होंने गालियां देते हुए दोबारा फोन करने पर जान से मरवा देने की धमकी दी। इस पूरे मामले में ग्रैंड विजन के सहयोग से आलोक चौरिया ने थाना भाटापारा में बी.सी.सी. नेटवर्क के डायरेक्टर राजेश बंछोर के खिलाफ धारा 420 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के बाद से आरोपी राजेश बंछोर फरार हो गया था, भाटापारा पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। मुखबिर की सुचना पर बिलासपुर से आरोपी राजेश बंछोर को गिरफ्तार कर बलौदाबाजार न्यायलय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।