उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 27 सितंबर को शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)upenergy.in पर जाकर करना है।
इन पदों पर निकली भर्ती ( post fill)
ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर 241
एससी 187
एसटी 17
इडब्ल्यूएस
89
कुल वैकेंसी 357
योग्यता( qualification)
विज्ञान और मैथ्स के साथ हाईस्कूल पास होना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल, या इलेक्ट्रिकल (कौशल विकास के अंतर्गत विद्युत वितरण) ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस( selection process)
उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन रिटन एग्जाम के आधार पर होगा। इस एग्जाम का क्वेश्चन पेपर दो भागों में होगा- NIELIT के सीसीसी स्तर के कंप्यूटर नॉलेज का टेस्ट। दूसरे भाग में सामान्य ज्ञान और रीजनिंग, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और तकनीकी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क( application fees)
एससी और एसटी : 826 रुपये
सभी कैटेगरी : 1180 रुपये
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल है।