टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया साउथ( indian team) अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ये सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाली है।
दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया( india) को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इसके बाद 2019 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी रही थी। वहीं, 2022 में हुई सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन( playing eleven)
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका- रेजा हेन्ड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।