जगदलपुर-पंकज दुबे और चन्द्र शेखर राव नामक दो शिक्षित ठगों कों बस्तर पुलिस ने धर दबोचा है। नागपुर ने रहने वाले युवकों ने नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए थे । ं मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वही एक आरोपी जहां बी टेक के साथ ही शेयर बाजार में काम करता है, वही दूसरा आरोपी सिविल इंजीनियर के साथ ही ठेकेदारी का काम भी करता था, यह ठगी का मामला 5 वर्ष पुराना है, जहां पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी, वही पकड़े गए इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है,
मामले के बारें में जानकरी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि मामले का आरोपी पंकज दुबे जो मूलतः कानपुर का निवासी है, बी.टेक. तक की पढ़ाई करने के साथ ही शेयर मार्केट का भी काम करता है वही दूसरा आरोपी चन्द्रशेखर राव अत्राम जो एक सिविल इंजीनियर होने के साथ ही ठेकेदारी का काम करता है, दोनों आपस में मिलकर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिये होने वाली नीट परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों की सूची को पहले तैयार करते थे, उसके बाद सबंधित परीक्षार्थियों के मोबाईल नंबरों पर सम्पर्क कर अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर परीक्षार्थी व उनके परिजनों को फोन से सम्पर्क कर मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर उनसे रूपये पैसे लेकर ठगी करते थे, आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया की पुत्री को मेडिकल कॉलेज नागपुर में एम.बी.बी.एस.सीट में एडमिशन दिलाने के नाम पर , 22 लाख रुपए की ठगी करने की बात भी स्वीकार की, वही यह मामला वर्ष 2017 का है, जहां एक युवती को नागपुर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये ठग लिए जाने की बात सामने आई थी, पुलिस का कहना था कि अगस्त 2017 से दिसम्बर 2017 के दौरान मामले की प्रार्थिया की पुत्री को मेडिकल कॉलेज नागपुर में एम.बी.बी.एस.सीट में एडमिशन कराने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव के द्वारा अपने आप को मेडिकल कॉलेज का अधिकारी होना बताकर 22 लाख रूपये की ठगी कर लिए। प्रार्थिया को ठगी का अंदेशा होने पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव के विरूद्ध थाना बोधघाट में ठगी (धारा 420, 34 भादवि0) का मामला दर्ज कर जांच मे लिया गया था।