सीनियर एडवोकेट आर वेंकटरमणि को तीन साल के लिए भारत का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है।
बता दे सुप्रीम कोर्ट ( supreme court)में सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने अटॉर्नी जनरल के पद को ऑफर ठुकरा दिया है. केंद्र सरकार की तरफ से रोहतगी को AG की जिम्मेदारी फिर से संभालने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। रोहतगी मोदी सरकार में 2014 से 2017 तक अटॉर्नी जनरल रहे हैं। बाद में केंद्र सरकार ने ये जिम्मेदारी केके वेणुगोपाल को सौंप दी थी।
काउंसिल ऑफ तमिलनाडु( tamilnadu) में वकालत शुरू की,
वेंकटरमनी ने जुलाई 1977 में बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु में वकालत शुरू की, वर्ष 1979 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. 1997 में वे सुप्रीम कोर्ट की ओर से वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किए गए. 2010 में उन्हें लॉ कमीशन का सदस्य नियुक्त किया गया. 2013 में लॉ कमीशन( law commison) के सदस्य के तौर पर उन्हें एक और कार्यकाल हासिल हुआ।