क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ( mohammad bin salman)को सऊदी अरब का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। UAE की न्यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) के मुताबिक, किंग सलमान बिन अब्दुलअज अल सऊद ने मंगलवार ( tuesday) ये शाही आदेश दिए।
शाही फरमान के अनुसार विदेश मंत्री की जिम्मेदारी प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद पूर्व की भांति निभाते रहेंगे। इसी तरह वित्त मंत्री का दायित्व मोहम्मद अल-जादान और निवेश मंत्री की जिम्मेदारी खालिद अल-फलीह के पास पहले की तरह बनी रहेगी। क्राउन प्रिंस,( prince) जिन्हें एमबीएस के नाम से जाना जाता है अभी तक रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें ही सऊदी अरब का वास्तविक शासक माना जाता है।