आपने देखा होगा कि कई बार सफर के दौरान आपके स्मार्टफोन का इंटरनेट ( internet)काफी स्लो चलने लगता है. यह ज्यादातर तब होता है जब आप ट्रेन में या फिर बस में सफर कर रहे होते हैं।ऐसे मैं आपको काफी समस्या( problem) बनी रहती है क्योंकि इंटरनेट ना चल पाने की वजह से आप ना फिल्में देख पाते हैं और ना ही सोशल मीडिया चला पाते हैं।
Read more :Malavika ने बढ़ाया Internet का पारा, शेयर की Bold फोटोज, देख कर हो जायेंगे मदहोश
सफर के दौरान आपको कोशिश करनी चाहिए कि हार्ड कवर निकाल दिया जाए। दरअसल यह कवर नेटवर्क( network) को प्रभावित करता है और आप अगर लगातार सफर कर रहे हैं तो इस कवर का इस्तेमाल कुछ समय के लिए ना करें क्योंकि इसकी वजह से इंटरनेट स्पीड काफी स्लो हो जाती है।
बैकग्राउंड( background) एप्स को कर दे बंद
अगर अपने स्मार्टफोन के बैकग्राउंड एप्स को बंद नहीं किया है तो सफर के दौरान इन्हें बंद कर ले क्योंकि यह एप्स डाटा कंजूमिंग करते रहते हैं जिसकी वजह से इंटरनेट( internet speed) स्पीड काफी स्लो हो जाती है। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो स्मार्ट फोन में इंटरनेट की स्पीड बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होती है।