दंतेवाड़ा:-वी आई पी दर्शन की सुविधा अब दंतेवाड़ा की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी जी के मंदिर में भी भक्तो को मिल रही है जिला प्रशासन ने इस नवरात्री पर ये व्यवस्था आरम्भ की है लेकिन इससे जो नवरात्री में मंदिर परिसर के आसपास अपना पेट पालने हेतु दुकान लगा कर जीवन व्यापन करते है उनकी दिक्कते बढ़ गयी है | भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा की जिला प्रशासन ने वि आई पी दर्शन के चक्कर में उस रास्ते को बंद कर रखा है जहाँ ऐसे बहुत सारे गरीब रोजी रोटी के लिये व्यवसाय करने हेतु दुकान लगाते है | थोड़ी सी आशा बची थी की 02 साल कोरोना के कठिन समय के पश्चात इस बार पदयात्रियों के लिये कोई प्रतिबन्ध नहीं है तो व्यवसाय अच्छा होगा पर उस पर भी जिला प्रशासन के अडियाल रवैइये ने पानी फेर दिया कोई यहाँ आस लेकर दूर से व्यवसाय करने आया है तो कोई कर्ज में पैसे लेकर | चैतराम अटामी ने कहा की जिला प्रधासन को संज्ञान में लेना चाहिए की वि आई पी दर्शन के चक्कर में किसी गरीब के पेट में लात नहीं पड़नी चाहिए |