दुर्ग। परीक्षा( exam) देकर घर लौट रहे तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों छात्र एक ही बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बस( high speed bus) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना दुर्ग के धमधा थाना क्षेत्र की है। मृतक तीनों छात्र 12वीं के थे और धमधा देवरी गांव में रहते थे।
Read more : CG Accident News : मैच देखकर लौट रहे बाइक सवार छात्रों को ट्रक ने मारी ठोकर, 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, देवरी निवासी दीपक साहू, कोमल साहू और चंद्रशेखर साहू तीनों एक ही बाइक( bike) में सवार होकर धमधा शासकीय स्कूल में तिमाही परीक्षा देने गये थे। परीक्षा देकर शाम 5 बजे सभी एक ही बाइक में सवार होकर लौट रहे थे। इस दौरान नवागांव के पास बेमेतरा से दुर्ग आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य छात्र को गंभीर हालत में दुर्ग जिला ( durg )अस्पताल ( hospital) भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
मृतकों का नाम( name)
मृतकों का नाम दीपक साहू,कोमल साहू और चंद्रशेखर साहू। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के प्रतिनिधि राजीव गुप्ता मौके पर पहुंच परिवार के लोगों से की मुलाकात। साजा विधानसभा क्षेत्र के धमधा की घटना।