सरकारी नौकरी ( government job)की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर ( good news)है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने 817 पदों पर वैकेंसी निकली हैं।
Read more : Govt Job News : पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 357 पदों पर निकली भर्ती, जानें आखिरी तारीख से लेकर सबकुछ
फीस( fees)
भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई( apply)करने वाले सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट्स से 300 रुपए फीस ली जाएगी। जबकि एसटी / एससी और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को फीस भुगतान से छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस( selection process)
ओएनजीसी की इस भर्ती में कैंडिडेट्स का चयन गेट 2022 (GATE 2022) स्कोर के जरिए होगा।
सैलरी( salary)
ONGC द्वारा 817 पदों पर भर्तियां पोस्ट लेवल E-1 के लिए हो रही हैं। ऐसे में इन पर 7th पे-कमीशन के तहत बेसिक पे 60 हजार से लेकर 1.80 लाख प्रति महीना तक होगा।
ऐसे करें आवेदन( how to apply)
ओएनजीसी की वेबसाइट ongcindia.com पर क्लिक करें।
होम पेज पर दिख रहे Career टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद दिख रहे लिंक “Online Registration for Recruitment of GTs in Geoscience & Engineering disciplines (E1 Level) through GATE-2022 22 Sep, 2022” पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन शुल्क जमा कराएं।