रायपुर।स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट( airport) में बने देश के पांचवें ( india first) सबसे ऊंचे एटीसी टॉवर( ATC) की शुरुआत हो गई है। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह बहुप्रतीक्षित था, क्योंकि नए एटीसी टॉवर के शुरू होने के बाद अब इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा शुरू करने में आसानी होगी।
Read more : Chhattisgarh News: छग के श्रमिकों के लिए खुशखबरी, इस दिन से बढ़ी हुई दर पर मिलेगी मजदूरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM bhupesh baghel) सोशल मीडिया ( social media)पर नया एटीसी टॉवर शुरू होने पर बधाई दी है। हालांकि अभी यह नए और पुराने टॉवर से पैरलल ऑपरेशन होगा।
नए टॉवर से कामकाज शुरू( start)
एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि जो भी उपकरण लगाए गए हैं, उसका ऑब्जर्वेशन किया जा रहा है। यह देख रहे हैं कि पायलट से संपर्क में कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। साथ ही, पायलट को ठीक तरह से आवाज सुनाई दे रही है या नहीं। इसकी रिपोर्ट सीए को दी जाएगी। इसके बाद ही नए टॉवर से कामकाज शुरू होगा।