गरियाबंद- बाढ़ के दौरान होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने व बचाव को लेकर राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा एनडीआरएफ की टीम ने किया मॉक ड्रिल एनडीआरएफ की टीम एवम् नगरसेना की टीम ने गरियाबंद छीन तलाब पर पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान टीम ने नाटकीय ढंग से बाढ़ के दौरान मोटर बोट से लोगों के नदी में गिरने, नालों के उफान से रास्ता बाधित होने पर सेवाएं पहुंचाने व नदी में लापता होने पर उसे खोजने का प्रदर्शन किया।आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने इसमें विभिन्न आपदाओं के दौरान फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए डेमो दिया गया।एनडीआरएफ प्रभारी एस आर मोहंती के मार्गदर्शन में छीन तालाब में 3 मोटर बोट और बचाव उपकरण के द्वारा डेमो दे कर जानकारी दी गयी।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों को मॉकड्रिल के बारे में विस्तार से एनडीआरएफ टीम द्वारा जानकारी दी गई। आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल के दौरान नदी में बाढ़ में आपात स्थिति में फंसे हुए व्यक्तियों को निकालते हुए दर्शाया गया। साथ ही इस दौरान क्या-क्या सावधानियां रखी जाना चाहिए, इसके संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही टीम ने बाढ़ के दौरान नाव से लोगों के नदी में गिरने, नालों के उफान से रास्ता बाधित होने पर आबादी तक सेवाएं पहुंचाने, नदी में लापता लोगों को ढूंढने आदि का प्रदर्शन किया। जैसी आपदा के समय कैसे बचाव करें आदि की भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
सबसे पहले एनडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला। इसके बाद बाकी नागरिकों को निकालने के लिए टीम को बुलाया गया। सभी उपकरणों के साथ टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले नागरिक जहां फंसे हुए थे, उनकी लोकेशन पता की गयी। चार व्यक्ति नदी की दूसरी ओर फसे हुए थे, तो उसे बचाव दल द्वारा मोटर बोट से बाहर निकाला गया।
इसके बाद नदी किनारे फंसे व्यक्तियो को निकालने के लिए टीम पहुची और तीन मोटर बोट के माध्यम से नागरिकों को रेस्क्यू किया गया। वहीं फंसे बच्चे एवं दो व्यक्तियों को टीम लेकर किनारे पर आये। तुरंत सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
बचावकर्मी मोटर बोट की सहायता से डूबते लोगों को बचा कर बाहर निकाला। घरेलू संसाधन का इस्तेमाल कर अपने आपको बाढ़ के दौरान सुरक्षित रखने का भी टीम ने प्रदर्शन किया। पूर्वाभ्यास के दौरान प्राथमिक उपचार कक्ष भी स्थापित किया गया था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेस सिंह ठाकूर डिप्टी कलेक्टर टी आर देवांगन तहसील दार किशोर शर्मा पार्षद रीखीराम यादव एनडीआरएफ के प्रभारी एस आर मोहंती नगर सेना बाढ़ बचाव प्रभारी जितेंद्र सेन एनडीआरएफ इस्पेक्टर रमेश कुमार महेंद्र कुमार शिक्षा विभाग से एस आर चंद्रकार स्वास्थ विभाग से डॉ विकास भगत स्टाफ़ नर्स सुनीति साहू मनीषा धुर्व फ़ार्मिस्ट श्याम दीवान वार्ड बॉय लिमेश एंबुलेश ड्राइवर डायसिंग नगरपालिका से भूपेन्द्र कश्यप एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।