सूरजपुर । जिले के रसोकी में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने गए एक चिकित्सक को मक्का खाने का शौक बेहद महंगा पड़ गया है । बताया गया है मक्का को पकाने के लिए वे सेनेटाइजर से आग जलाने की कोशिश में बुरी तरह झुलस गए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ( hospital)राना पड़ा है ।
Read more : Surajpur News : पोस्टमार्टम करने के लिए परिजनों से डेढ़ हजार रुपए की मांग
दो दिन पहले चाँदनी क्षेत्र के ग्राम रसौकी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों इलाज किया । उसके उपरांत शिविर में मौजूद डॉक्टर बृजेश कुमार कुशवाहा को मक्का ( makka)खाने का शौक हुआ जिस पर वे ग्रामीणों से मक्का मंगा कर खुद पकाने हेतु आग की व्यवस्था करने लगे जिसमे उन्होंने सेनेटाइजर के माध्यम से आग जलाने की कोशिश करने लगे तो आग की चपेट में वे खुद आ गए जिसमे वे बुरी तरह झुलस गए है ।
बचाने के चक्कर में दो ग्रामीण भी झुलस गए, उपचार जारी
डॉक्टर साहब को जलते देख उन्हें बचाने के चक्कर में दो ग्रामीण भी झुलस गए है । सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है । डॉक्टर साहब( doctor) का इलाज तो मध्यप्रदेश के सिंगरौली अस्पताल में चल रहा है ।