विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की ओर से उत्तराखंड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly State (Special Mention) पुरस्कार प्रदान किया गया। राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार महानिदेशक, सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद बंशीधर तिवारी ने प्राप्त किया है।
महानिदेशक, सूचना ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। राज्य सरकार में फिल्म निर्माता-निर्देशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाया गया है, जिसका परिणाम है कि आज उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
शूटिंग के लिए नहीं ले रहे कोई भी शुल्क
अब राज्य में शूटिंग के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। नई फिल्म नीति में रुपये 1.5 करोड़ तक अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही शूटिंग अवधि में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना शामिल है। क्षेत्रीय फिल्मों को स्थानीय सिनेमाघरों द्वारा सप्ताह में एक शो अनिवार्य रूप से दिखाया जाना है।
यहां देखें लिस्ट( list)
बेस्ट अभिनेता – अजय देवगन (तानाजी द अनसंग वॉरियर) और दक्षिण अभिनेता सूर्या (सोरारई पोट्रु)
बेस्ट अभिनेत्री – अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोट्रु के लिए)
बेस्ट हिंदी फिल्म – तुलसीदास जूनियर
बेस्ट निर्देशक – मलयालम निर्देशक सच्चिदानंदन केआर (अयप्पनम कोशियुम)
बेस्ट सहायक अभिनेता – बीजू मेनन (एके अयप्पनम कोशियुम के लिए)
बेस्ट मेंशन जूरी अवार्ड- बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव
बेस्ट सहायक अभिनेत्री – लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौलि (शिवरंजनी इन सिला पेंगलम फिल्म के लिए)
विशेष उल्लेख राज्य – उत्तराखंड और यूपी
सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य – मध्य प्रदेश
सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन पुरस्कार – सबसे लंबा चुंबन
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म – सोरारई पोटरु
बेस्ट प्लेबैक सिंगर गायक पुरुष – राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म आई एम वसंतराव के लिए)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर गायिका महिला – नंचम्मा (अयप्पनम कोशियुम के लिए)
बेस्ट गीत – मनोज मुंतशिर (साइना के लिए)
आशा पारेख- दादा साहब फाल्के पुरस्कार