रायगढ़। CG CRIME NEWS : जिले में युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाकर लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर का है। युवक आपत्तिजनक वीडियो और फोटो के नाम पर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। युवक छात्रा पर बार-बार मिलने का दबाव मना रहा था। ऐसे में जब उसने मना किया तो युवक ने फोटो-वीडियो ही वायरल कर दिया था।
चक्रधर नगर थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि पीड़ित युवती (21 वर्ष) जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बालपुर की रहने वाली थी और रायगढ़ में पिछले 2 साल से किराए का मकान लेकर ITI में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसके पड़ोसी के भतीजे सुरेंद्र कनेरी (22 वर्ष) से युवती की जान-पहचान हुई। इसके बाद युवक ने पहले युवती से दोस्ती की और फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया।
आरोपी सुरेंद्र कनेरी बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाला था और चाचा के घर गोवर्धनपुर (रायगढ़) में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि वो बेरोजगार था। एक साल पहले वो वापस अपने घर बिलासपुर चला गया, लेकिन युवती के साथ मोबाइल पर उसका संपर्क बना रहा। इसके अलावा जब-जब वो अपने चाचा के घर आता था, तब भी युवती के साथ उसकी मुलाकातें होती रहती थी।
उधर, सुरेंद्र और युवती के बीच वीडियो कॉलिंग और वॉट्सऐप चैटिंग भी होती थी। इस दौरान युवती ने अपनी कुछ निजी फोटोज़ भी आरोपी के मोबाइल पर शेयर किए थे। वहीं युवती के निजी पलों के वीडियो भी युवक के पास थे। जब युवक वीडियो कॉल करता था, तब उसकी भी रिकॉर्डिंग वो कर लेता था। इन्हीं वीडियो और फोटो को शेयर करने की धमकी देकर आरोपी युवती को ब्लैकमेल करने लगा था। आरोपी युवती को बार-बार मिलने के लिए बुला रहा था। बार-बार फोटो वीडियो भी मांगता था।
मिलने से मना करने पर रिश्तेदारों को कर दिया वायरल
वहीं आरोपी ने युवती को एक दिन रायपुर भी मिलने बुलाया था, जब उसने इसके लिए मना किया, तब युवक ने पीड़िता के रिश्तेदारों को वीडियो और फोटो शेयर कर दिए। इधर, इस बात की जानकारी जब युवती को हुई तब वह परेशान हो गई। इसके बाद उसने सुरेंद्र कनेरी के खिलाफ 27 सितंबर को चक्रधर नगर थाने में केस दर्ज कराया। फिर आरोपी जैसे ही अपने चाचा के गोवर्धनपुर (रायगढ़ जिला) स्थित घर आया, तब पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।