हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने देश में निर्मित स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (Light Combat Helicopter – LCH) को 29 सितंबर 2022 को भारतीय सेना (Indian Army) को सौंपा. HAL ने आर्मी एविएशन कॉर्प्स (Army Aviation Corps) के डायरेक्टर जनरल को सौंपा. आर्मी इसे कहां तैनात करेगी. इसका खुलासा फिलहाल तो नहीं किया गया है
Read more : Indian Railways : यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारी सीजन ट्रेन में फ्री में करें सफर, जानें कैसे?
LCH में दो लोग बैठ सकते हैं. यह 51.10 फीट लंबा, 15.5 फीट ऊंचा है. पूरे साजो सामान के साथ इसका वजन 5800 KG रहता है. 700 किलोग्राम वजन के हथियार लगाए जा सकते हैं. यह अधिकतम 268 किमी प्रतिघंटा की गति से उड़ सकता है. इसकी रेंज 550 किलोमीटर हैं। एक बार में यह लगातार 3 घंटे 10 मिनट उड़ सकता है।अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
चार हार्डप्वाइंट्स में रॉकेट, मिसाइल या बम फिट
लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स पर एक 20 MM की M621 कैनन या फिर नेक्स्टर टीएचएल-20 टरेट गन लग सकती है. चार हार्डप्वाइंट्स में रॉकेट, मिसाइल या बम फिट किए जा सकते हैं. जैसे इसमें 4×12 FZ275 LGR यानी लेज़र गाइडेड रॉकेट तैनात किए जा सकते हैं।ये हवा से सतह और हवा से हवा में मार करने में सक्षम होते हैं. हवा से हवा में मार करने वाली 4×2 मिस्ट्रल मिसाइल लगा सकते हैं।