दंतेवाड़ा :- बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की आस्था देश-विदेश में फैली है। नवरात्रि के दौरान माता के भक्त तमाम दुश्वारियों को बर्दाश्त कर शक्तिपीठ पहुंचते हैं और मांई दंतेश्वरी के दर्शन कर अपनी मुरादें पाते हैं। ऐसा ही नजारा इस साल भी दिख रहा है।
पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते शारदीय नवरात्र पर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन इस बार तमाम पाबंदियों के हटते ही भक्तों का रेला शक्तिपीठ में उमड़ने लगा है।
दूर-दराज से बड़ी संख्या में पदयात्री श्रद्धालु दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं। इनमें कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो माता का आशीर्वाद पाने शक्तिपीठ का रास्ता घुटनों के बल चलकर तय कर रहे हैं।