जगदलपुर 01 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर चंदन कुमार ने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों और नागरिकों का आँकलन कर आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने की कार्यवाही को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कलेक्टर कुमार शनिवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहित व्यास, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों का अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण का प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। जिससे व्यवस्थाओं में कमीपेशी को दूर किया जा सके।उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाज़ार योजना में ओपीडी की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दिया। साथ ही नरवा विकास के तहत किए गए बेहतर कार्यों की जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीण भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना के लम्बित आवेदनों का निराकरण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी दिनों में होने वाले कलेक्टर कॉनफ़्रेंस के एजेंडा के बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया। विभागों के अधिकारियों को एजेंडा से सम्बंधित बिंदुओं में अद्यतन जानकारी रविवार की शाम तक देने के निर्देश दिए ।