दुर्ग शहर के सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने शहर की सड़कों का निरीक्षण किया । वही सड़क की दुर्दशा को लेकर विधायक ने अधिकारियों को मरम्मत करने का निर्देश दिया ।
कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने आज पीडब्लूडी विभाग और नगर निगम के अफसरों को शहर की खस्ताहाल सड़कों का भ्रमण कराया। अरुण वोरा ने साफ कहा कि गड्ढे भरने का काम तत्काल शुरू किया जाए। वोरा ने चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन से भी फोन पर बातचीत करते हुए शहर की खस्ताहाल सड़कों की हालत की जानकारी दी। इसके साथ ही जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने विभागीय अफसरों को निर्देश दें, ताकि आम जनता को राहत मिले।
पीडब्लूडी के ओएसडी चंद्रशेखर ओगरे और सब इंजीनियर गगन जैन के अलावा नगर निगम के एई गिरीश दीवान सहित अन्य इंजीनियर मौजूद रहे। वोरा ने सभी के साथ शहर की सड़कों का भ्रमण किया। खस्ताहाल सड़कों का डामरीकरण या मेंटेनेंस का कार्य न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।
विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सीएम ने कलेक्टरों को जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। सीएम के निर्देशों के अनुरूप दुर्ग शहर में तत्काल मरम्मत और डामरीकरण जैसे कार्य कराए जाएं। चीफ सेक्रेटरी ने कहा है कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश देकर सड़कों की हालत दुरुस्त कराई जाएगी।