तोकापाल
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय तोकापाल में पालक शिक्षक की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में मुख्य रूप से इस माह FA 2 परीक्षा का आयोजन प्रदेश स्तर पर लिया गया था। इस परीक्षा के परिणाम की जानकारी सार्वजनिक तौर पर सभी पालकों को बैठक में देने के शासन ने निर्देश दिए थे।
इसी बात को ध्यान में रखकर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल ने सभी पालकों को आमंत्रित किया था। पालकों में भी इस बात को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस बैठक में 196 पालक उपस्थित हुए।
बड़ी संख्या में पालकों की उपस्थिति से एक मेला जैसा माहौल देखने को मिला। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक प्रत्येक कक्षा शिक्षक अपनी अपनी कक्षा में पालकों और विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के बारे में विस्तार से चर्चा करते पाए गए। पालक भी बड़े इत्मीनान से अपनी बातें पूछ रहे थे।
विद्यार्थियों की रिपोर्ट कार्ड देखने के पश्चात समस्त उपस्थित पालकों और शिक्षकों के बीच बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता धनीराम कश्यप सरपंच बड़े पाराकोट पलवा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पंच भरत पटेल एवं दमयती कच्छ थे। इस बैठक में पालकों ने अपने प्रश्न पूछे। प्रमुख रूप से प्रश्न पूछने वालों में से राजू मेहरा लक्ष्मी मोटवानी दयावती वर्मा जीतांजलि पुजारी सोनाली जैन पुष्पा नाग के बघेल पूर्वी कश्यप दयाराम नाग पार्वती सेठिया शंकर लाल कश्यप सी सेठिया गणेश नागेश एवं भरत चालकी ने प्रश्न पूछे।
इनकी प्रश्नों का समाधान संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा उप प्राचार्य इरम रहीम एवं परीक्षा प्रभारी श्री देवी सिंह ने दिए।
संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने 196 की संख्या में पालकों के पहुंचने पर उनका आभार माना। संस्था के योग्य शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का भरोसा दिलाया। इस बैठक का सफलतम आयोजन करने के लिए संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने अपनी ओर से भरसक प्रयास किया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएं स्नेहा श्रीवास्तव सोनी अर्चना मिगलानी नीता शुक्ला रूपिंदर कौर सरिता यादव मिनाल पतरस याकूब तिर्की सोनाक्षी मजूमदार इंद्रराज सोनवानी लता जोशी प्रियंका सतपथी राजीव सिंह ठाकुर प्रीति प्रकाश साइमन रूमा निकहत अर्पणा सिंह हेमलता लकरा मानसी बघेल तनय घोष मोहम्मद यासीर और रोहन टांडे सम्मिलित थे।
इस बैठक के पश्चात शिक्षक शिक्षिकाओं पालकों और विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला।