रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट ( road safety world cricket)सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया है। इंडिया लीजेंड्स ने नमन ओझा के शानदार 108 रनों की मदद से 195 रन बनाए।
हालांकि इंडिया लीजेंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद आए सुरेश रैना ( suresh raina)भी सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विनय कुमार ने नमन ओझा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन वे भी 36 रन पर ही जयरत्ने को कैच थमा बैठे।
युसुफ पठान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए
युवराज सिंह ( yuvraj singh) दर्शकों को सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी 19 रन ही बना पाए। कुलसेखरा की गेंद को खेलने की फिराक में उन्हें दिलशान ने कैच कर लिया। इसके बाद इरफान पठान आए। वे 11 रन बना सके। युसुफ पठान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। स्टुअर्ट बिन्नी ने दो चौकों की मदद से आठ रन जुटाए। इस तरह इंडिया लीजेंड्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए ।