भारत में जितने भी स्मार्टफोंस इस्तेमाल( smartphone use) किए जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर में आपको एक फिजिकल सिम लगाना पड़ता है. फिजिकल सिम कार्ड लगाने के लिए हर स्मार्ट फोन में सिम स्लॉट बनाए जाते हैं. कुछ स्मार्टफोंस में दो सिम कार्ड लगाया जा सकते हैं तो वहीं कुछ स्मार्टफोंस में सिंगल सिम का ही ऑप्शन दिया जाता है।
REad more : Technology News : Lenovo लाया 10.6 इंच का सस्ता Tablet, भारत का पहला जिसमें kids space भी
दरअसल हम आपको यह बताना चाहते हैं कि फिजिकल सिम कार्ड लगाने की जरूरत भविष्य( future) में खत्म हो सकती है और ऐसा हो पाएगा एक खास तकनीक की बदौलत. यह तकनीक है ई-सिम, जी हां. आईफोन में यह सर्विस देखने को मिल रही है और अब गूगल अपने पिक्सल 7 सीरीज स्मार्टफोंस में ई-सिम फीचर ऑफ़र कर सकता है जिसके बाद आप को स्मार्ट फोन में सिम कार्ड लगाने की जरूरत नहीं होगी।
यूजर्स को मिलता है ई-सिम( E – SIM)
ई-सिम हासिल करने का प्रोसेस( process) बेहद ही आसान है और इसमें कुछ मिनटों का ही समय लगता है और जैसे ही आप को अप्रूवल मिल जाता है आपके स्मार्ट फोन पर ई-सिम एक्टिव कर दिया जाता है. ई-सिम भी आप अपनी पसंदीदा टेलीकॉम कंपनी का चुन सकते हैं ऐसे में आपको कोई अलग चार्ज नहीं देना पड़ेगा बस आपको कंपनी का एक रिचार्ज प्लान एक्टिव करना पड़ेगा और बाकी काम ठीक वैसा ही होगा जैसे आप फिजिकल सिम के साथ करते आए हैं।