RAIPUR. देश के विभिन्न राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की युवा इकाई (Youth Congress) के लिए हुए चुनाव के परिणाम जारी हो चुके है। इंडियन यूथ कांग्रेस की वेबसाइट फिलहाल स्लो हो चुकी है। परिणाम जानने प्रत्याशियों और समर्थकों व्याकुल है।
बीते दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव सहित जिलों और विधानसभा वार तमाम पदाधिकारियों का चुनाव हुआ था। इस चुनाव का परिणाम शनिवार को जारी हो चुका है। बड़ी संख्या में सर्च के कारण इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) की साइट स्लो हो चुकी है और परिणाम स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
प्रदेश से लेकर विधानसभा के बनेंगें पदाधिकारी
युवा कांग्रेस के प्रदेश स्तर से लेकर जिला और हर विधानसभा के लिए पदाधिकारी बनेंगे। पदाधिकारियों का चयन करने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बीते मई से जून एक महीने तक चली वोटिंग में हिस्सा लिया था। इसमें बड़ी संख्या में प्रदेश स्तर पर वोटिंग के बाद स्क्रूटनी और फिर वोटों की गिनती हुई थी, जिनके परिणाम शनिवार को जारी हो चुके है।
छत्तीसगढ़ में है सब की नजर –
गौरतलब है कि विभिन्न राज्य में युवा कांग्रेस के लिए चुनाव हुए थे। इसमें छत्तीसगढ़ के परिणामों पर सभी की नजर है क्योंकि यहां सत्ता में कांग्रेस काबिज है। दूसरी ओर दुर्ग जिले के परिणामों को जानने लोग ज्यादा उत्सुक है। दुर्ग जिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार का गृह या निर्वाचन क्षेत्र है।
इन नामों की चर्चा –
प्रदेश युवा कांग्रेस में रायपुर के आकाश शर्मा के अध्यक्ष निर्वाचित होने की बात कही जा रही है। दुर्ग डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो यहां के तीन जिलों में प्रथम विजेता और द्वितीय स्थान पर कायम प्रत्याशी के नामों की चर्चा जमकर हो रही है। दुर्ग जिला अध्यक्ष के लिए आयुष शर्मा विजेता और द्वितीय स्थान पर गोपी सोनकर का नाम चल रहा है। भिलाई नगर जिला से ऋषभ और दूसरे स्थान पर इमामुद्दीन खान के जीत की बात कही जा रही है। वहीं सबसे बड़े दुर्ग ग्रामीण जिले से जयंत देशमुख के बाजी मारने की बात निकल कर आ रही है जबकि दूसरे स्थान पर अमन के जीत की बात बताई जा रही है।
नोट। खबर नए नाम के साथ लगातार अपडेट हो रही है