सक्ती/ दीनदयाल शर्मा। SAKTI NEWS : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel ) ने आज राज्य शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत ’महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा)’ का द्वारा बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास किया। अपने निवास कार्यालय में आयोजित इस राज्य स्तरीय शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के 145 विकासखण्डों के 300 रीपा का शिलान्यास किया है। इनमें सक्ती जिले के आठ रीपा भी शामिल हैं ऐसे में अब सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की सक्रियता से सक्ती के आठों गौठान जल्द ही ग्रामीण औद्योगिक पार्क में तब्दील होगी। इस घोषणा से संबंधित ग्रामों में बड़ी खुशी देखी जा रही है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री बघेल ने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर यह घोषणा आज की गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गांधीजी ने जो ग्राम स्वराज का सपना देखा था, उसे धरातल पर मूर्त रूप देने प्रदेश में लगातार काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ में नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी के तहत अनेक काम किए जा रहे हैं। गोधन न्याय योजना के गौठानों में गोबर खरीदने के साथ ही गोबर से खाद और अन्य उत्पाद भी महिला समूह तैयार कर रहे हैं। आज रीपा उसी कड़ी में और एक कदम है। दोपहर 12 बजे से आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में ज़िला सहित सभी विकासखंड भी जुड़े रहे।
जिला स्तरीय शिलान्यास कार्यक्रम सक्ती विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जेठा और नंदौर खुर्द के गौठान में आयोजित किया गया। प्रत्येक विकासखंड के 2-2 गौठानों में बनाया जाएगा ग्रामीण औद्योगिक पार्क जिनमें सक्ती जिला अंतर्गत सक्ती विकासखंड से जेठा और नंदौरखुर्द गौठान, डभरा विकासखंड से रेडा और पुटीडीह गौठान, मालखरौदा विकासखंड से चरौदा और सोनादुला गौठान तथा जैजैपुर विकासखंड से खजुरानी और भातमाहुल गौठान का चयन किया गया है। इस अवसर पर सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, चंपा देवी चंद्रा सरपंच ग्राम पंचायत जेठा, मलिक राम साहू अध्यक्ष ब्लाक स्तरीय समिति, सुशीला देवांगन सरपंच नंदौरखुर्द सहित अन्य गणमान्य नागरिक स्थानीय जनप्रतिनिधि स्व सहायता समूह के सदस्य, राजीव मितान क्लब के युवा, अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित रहे।