दंतेवाड़ा:- छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य निषेध सप्ताह का आयोजन कराए जाने के निर्देश के अनुपालन में एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जिले में मध्य निषेध एवं नशा मुक्ति के संबंध में प्रचार प्रसार किया जा रहा है
इसी तारतम्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष पहल किया जा रहा है जिसमें नुक्कड़ नाटक कला जत्था के माध्यम से जिले के सभी विकास खंडों के हाट बाजारों में कार्यक्रम किया जा रहा है,
इसके साथ ही जिले में लगभग तीन से चार हजार संकल्प एवं शपथ पत्र भरा या जाएगा इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उपसंचालक संतोष टोप्पो समाज कल्याण विभाग एवं उनकी पूरी कार्यालय टीम की ओर से विशेष पहल किया जा रहा है,
उनके द्वारा सभी विकासखंडों के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नशा मुक्ति के संबंध मे जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा हैl