नई दिल्ली। BREAKING NEWS : भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह पीठ की समस्या के कारण वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। जल्द ही दूसरे खिलाड़ी यानी बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा।
बीसीसीआई ने जारी की प्रेस रिलीज
चार से छह महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह चार से छह महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के साथ तिरुवनंतपुरम गए थे, लेकिन वहां एक दिन अभ्यास करने के बाद वह बेंगलुरु चले गए थे। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन में थे। इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि बुमराह अभी पूरी तरह टीम से बाहर नहीं हुए हैं और वह टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं।
डेथ ओवर में गेंदबाजी अब भी समस्या
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे बुमराह
बुमराह पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेले थे। इससे पहले वह बैक इंजरी की वजह से एशिया कप टी20 टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए थे। माना जा रहा था कि बोर्ड ने यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप को देखकर लिया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर बुमराह आखिरी दो टी20 खेले और इसके बाद फिर चोटिल हो गए।
वापसी के बाद ही किया था आराम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 में बुमराह को जब प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया था तब कई सवाल उठे थे। वापसी के बाद भी कोई खिलाड़ी कैसे आराम ले सकता है? तब यह बहस तेज हो गई थी कि क्या वह अभी भी चोटिल हैं? क्या बुमराह दोबारा चोटिल हुए हैं? क्या चयनकर्ता उन्हें विश्व कप से पहले टीम में लाने की जल्दबाजी कर रहे हैं?