भारत ने कनाडा के ओन्टेरियो राज्य में भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की निंदा की है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इसे हेट क्राइम बताते हुए जांच की मांग भी की। ब्रैम्पटन शहर के इस पार्क को पहले ट्रॉयर्स पार्क के नाम से जाना जाता था।
ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा कि हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में हेट क्राइम की निंदा करते हैं। साथ ही कनाडा के अधिकारियों और जांच करने और अपराधियों पर जल्द से जल्द एक्शन की अपील करते हैं। कनाडा भारतीय मूल के 16 लाख लोगों और नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) का घर है।
भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों को सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी
भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों को सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की थी। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि कनाडा में हेट क्राइम, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी आई है। ऐसे में भारतीय नागरिकों और कनाडा की यात्रा करने वाले भारतीयों को सलाह दी जाती है