दंतेवाड़ा :- माईजी की डोली को विदा करते भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा ।मौसम की लगातार लुका-छिपी के बावजूद भी भक्तों का उत्साह चरम पर था ।
अनेक मामलों में इस बार का नवरात्र अलग रहा ।भारी भीड़ के लिए प्रशासन की योजना ऐसी थी कि कही भी अव्यवस्था नजर नहीं आई ।पुलिस प्रशासन बेहद कसावट भरी रही ।
ट्रैफिक की व्यवस्था के लिए किए गए उपाय कारगर और बेहद सफल साबित हुए ।इसी वजह से हजारों की संख्या के बावजूद लोगो को कोई भी परेशानी नहीं हुई ।
नवरात्र के शुरुवात से ही प्रशासनिक तैयारी का अनुमान लग चुका था ।माईजी की विदाई में भी मामूली बरसात के बाद भी जगह-जगह गुलाब के फूल राह में बिछाते श्रद्धालु स्वागत करते रहे ।
दंतेवाड़ा से जगदलपुर के बीच हर प्रमुख स्थानों में माईजी के स्वागत के लोग प्रतीक्षा में हैं ।सरकारी मैदानी अमले का बेहतर प्रबंधन-निर्देश के साथ स्वयंसेवी संगठन, व्यापारी संघ की भूमिका सराहनीय रही ।आने वाले समय में इसी नए प्रयोग को दोहराया जाएगा ताकि सभी आगुन्तक श्रद्धालु सुगमता से दर्शन लाभ ले सकें ।