पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) फैंस के लिए एक खुशखबरी है। युवाओं के बीच एक्टर के फेम को देखते हुए, इलेक्शन कमिशन ने उन्हें नेशनल आइकन चुना है। इस बात का ऐलान 3 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने मतदाता जंक्शन(junction) कार्यक्रम के मौके पर इस बात का ऐलान किया।
लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने और वोटिंग परसेंटेज को बढ़ावा देने के लिए देश की फेमस पर्सनालिटी को नेशनल( national) आइकन बनाया जाता है। चुनाव आयोग का मानना है कि पंकज त्रिपाठी युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर हैं, इसलिए वो लोगों को वोटिंग राइट्स के प्रति जागरूक करेंगे।
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी बन चुके हैं नेशनल आइकन
इससे पहले साल 2014 में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को चुनाव आयोग ने नेशनल आइकन बनाया था। हालांकि, चेतेश्वर इससे पहले खुद भी कभी वोट देने नहीं गए थे। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को नेशनल आइकन बना चुका है, मगर वो भी कभी लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाए थे।