ईरान ( IRAN)के तेहरान से उड़ान भरने वाले विमान W581 ने आखिरकार चीन के ग्वांग्झू में सुरक्षित लैंड कर लिया है. लेकिन इस एक उड़ान ने भारत, पाकिस्तान और चीन की सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया।बम की एक अफवाह ने ऐसा माहौल बनाया कि कुछ घंटों की इस यात्रा में भारत के सुखोई जैट को सक्रिय होना पड़ा।
पूरी घटना की शुरुआत ईरान से हुई जब सुबह ईरान के तेहरान से विमान W581 ने उड़ान भरी. 340 सीटर वाले इस बयान को चीन के ग्वांग्झू में लैंड होना था. लेकिन बीच उड़ान में पायलट को सूचना दी गई कि विमान में कथित तौर पर एक बम है. इस सूचना ने पायलट के होश उड़ा दिए। फिर सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर ये विमान भारत के एयरस्पेस में दाखिल हो गया तब वहां भी दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल( traffic control) को सूचना दी गई कि विमान में कथित तौर पर बम है।