सक्ती। SAKTI NEWS : ग्रामीण औद्योगिक पार्क के माध्यम से गांव की महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, इसके साथ ही नंदौरखुर्द गांव ग्रामीण रोजगार का प्रमुख केन्द्र के रूप में सक्ती जिले में अपनी पहचान बनायेगा। उक्त बातें कलेक्टर नूपुर पन्ना राशि ने कही। कलेक्टर नूपुर पन्ना राशि ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना के तहत ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने ग्राम पंचायत नंदौर खुर्द गोठान में प्रस्तावित चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं पोहा मिल, नमकीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सोलर रेफ्रिजरेटर कोल्ड स्टोरेज एवं हैंडलूम कोसा रेलिंग एवं मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए गांव का सघन दौरा किया।
कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क में ग्रामीणजन अपने हुनर के माध्यम से ग्रामीण उद्योग स्थापित कर आय का नया जरिया प्राप्त कर सकते हैं। गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को रीपा योजना का राज्य में वर्चुअल शुभारंभ किया जा चुका है।
विदित हो कि महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदौर खुर्द में प्रस्तावित कोसा हाथ करघा कपड़ा निर्माण उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से सक्ती जिला कलेक्टर नूपुर पन्ना राशि द्वारा ग्राम पंचायत का सघन दौरा किया गया, जिसमें उन्होंने ग्राम में पारंपरिक रूप से संचालित स्व सहायता समूह एवं कार्यरत निजी व्यक्तियों से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ली एवं जल्द से जल्द उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए। सरपंच को निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों को कार्य आरंभ करने हेतु निर्देश दिया गया।
कलेक्टर द्वारा स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित कोसा साड़ी इत्यादि क्रय किया गया। उन्होंने शासन के द्वारा हर स्तर पर सहायता उपलब्ध कराने एवं प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य अधिकतम लोगों को रोजगार प्रदान करना एवं उनकी आय में वृद्धि करना है। शासन की महत्वपूर्ण इस योजना के अंतर्गत नंदौर खुर्द गौठान में चार महत्वपूर्ण परियोजनाएं संचालित की जानी है जिसमें पोहा मिल द्वारा पोहा उत्पादन, नमकीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सोलर रेफ्रिजरेटर कोल्ड स्टोरेज एवं हैंडलूम कोसा रेलिंग एवं मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्रस्तावित है।