रायपुर | शिक्षक पात्रता परीक्षा का मॉडल आंसर जारी कर दिया गया है। मॉडल आंसर में किसी किस्म की दावा आपत्ति होने पर परीक्षार्थी 11 अक्टूबर तक दावा आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
बता दे व्यापम द्वारा 18 सितंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों की हुई थी। आज परीक्षा का मॉडल आंसर( model answer)जारी किया गया गया। जिसे vypam cgstate.gov.in पर अभ्यर्थी देख सकते हैं।
ऑनलाइन साइट में जाकर सप्रमाण आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं
किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति होने पर 11 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक व्यापम कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से पत्र प्रेषित कर या ऑनलाइन साइट में जाकर सप्रमाण आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।